शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में शादी में चोरी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दो लोग शादी में सूट-बूट पहनकर पहुंचे। उसके बाद स्टेज के पीछे मेहमान बनकर खड़ा रहे। मौका मिलते ही दोनों ने चंद मिनटों में जेवरात से भरा पर्स पार कर दिया। पूरा मामला शनिवार रात कोहेफिजा इलाके में चल रहे विवाह समारोह का है। चोरी का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। बैग में सोने की चेन, दो अंगूठी, 50-60 हजार रुपए नकदी, नई कार की चाबी, मोबाइल समेत अन्य सामान रखा हुआ था।

https://www.youtube.com/watch?v=LQl58lJYxsA

इसे भी पढ़ेः BREAKING: पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, एंबुलेंस से इंदौर लाने की तैयारी

जानकारी के मुताबिक, शाहजहांनाबाद निवासी वकार अहमद की बेटी की गुलमोहर गार्डन लालघाटी में शादी थी। रात करीब 10 बजे फोटो सेशल चल रहा था। परिवार से सभी सदस्य फोटो खिंचवाने में लगे थे। इसी दौरान एक युवक सूट-बूट पहवे हुए स्टेज के पीछे पहुंचा। वह  स्टेज के पीछे मेहमान बनकर खड़ा हो गया। मौका मिलते ही चंद सेकेंड में जेवरात से भरा पर्स गायब कर दिया। घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।