रवि गोयल, जांजगीर। जांजगीर-चांपा जिले की मालखरौदा पुलिस ने कुछ दिन पूर्व हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी कोई और नहीं बल्कि शिकायतकर्ता का ही साढू निकला. वहीं पुलिस ने मामले को जरूर सुलझा लिया है, लेकिन खरीदार के बाकायदा नोटरी करवाकर चोरी का सामान खरीदने की वजह से उसे गिरफ्तार करने को लेकर अभी उलझन में है.
पांच दिन पूर्व मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम नवापारा का रहने वाला प्रार्थी बलिराम निराला ने मालखरौदा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके सूने मकान से किसी अज्ञात आरोपी ने ताला तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और नकद सहित करीब 47,600 रुपए की चोरी हुई है, साथ ही अपने साढू राजा राम कुर्रे पर संदेह व्यक्त किया था. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए राजा राम कुर्रे से पूछताछ की, जिसमें उसने जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी सट्टा खेलने का आदी है, जिसके लिए उसने चोरी की थी. उसने चोरी का माल डभरा क्षेत्र के कैलाश ज्वेलर्स को बेचा है.
पूछताछ के बाद पुलिस ने कैलाश ज्वेलर्स में दबिश दी, जहां से उन्हें चोरी का माल बरामद हुआ, लेकिन दुकान संचालक अपने को बेगुनाह बता रहा है. दुकानदार का कहना है कि आरोपी ने सामान को अपना बताते हुए बाकायदा नोटरी कराकर दिया है, वहीं मामले की इस पहेली को सुलझाने में पुलिस भी उलझन में पड़ गई है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस को अब अपने उच्च अधिकारी और विधि सलाहकार की जरूरत पड़ रही है. हालांकि, पुलिस इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कर रही है.