विजय कुमार/जमुई: जिले के वार्ड नंबर 12 में सोमवार दोपहर एक घर के बरामदे से साइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और फुटेज भी सामने आ चुका है.

कैसे हुई चोरी?

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर पैदल ही गली में आता है और आसपास का मुआयना करता है, जब उसे कोई नजर नहीं आता, तो वह बरामदे में रखी गेन कंपनी की रेंजर साइकिल उठाकर फरार हो जाता है. दरअसल, साइकिल सुभाष कुमार की थी, जिन्होंने बताया कि वे मजदूरी के लिए घर से बाहर गए थे, जब शाम में लौटे, तो देखा कि साइकिल गायब है. उन्होंने आसपास ढूंढने की कोशिश की, लेकिन साइकिल नहीं मिली.

CCTV फुटेज के आधार पर जांच जारी

वहीं, सुभाष कुमार ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. सुभाष कुमार ने जमुई पुलिस से अपील की है कि उनके बेटे की साइकिल ढूंढने में मदद करें. उन्होंने कहा कि साइकिल उनके बेटे की थी और चोरी होने से परिवार काफी परेशान है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: जमीन विवाद में महिला पर किया फरसा से हमला, हालत गंभीर