लुधियाना. मोहर सिंह नगर इलाके में गुरुद्वारा माथा टेकने गए परिवार के घर चोर घुस आए. चोर ने घर से कैश और ज्वैलरी चोरी कर ली. इसी बीच घर के मालिक और उनकी मां वहां पहुंची. जिन्होंने लोगों की मदद से चोर को दबोच लिया. चोर छत से छलांग लगाते समय गिरकर जख्मी हो गया था. जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया.
लोगों का आरोप था कि पुलिस को शिकायत देने के आधे घंटे तक कोई मुलाजिम नहीं पहुंचा. जबकि थाना मौके से 5 से 10 मिनट की दूरी पर ही था. बाद में पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की. शिकायतकर्ता मधु ने बताया कि शनिवार को वो घर के पास गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए गई थी. उनके बच्चे नानकसर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गए थे.
शाम करीब साढ़े 5 बजे बेटे ने उन्हें फोन करके बताया कि घर को अंदर से कुंडी लगी है. वह घर के अंदर दीवार फांदकर गया तो सारा सामान बिखरा हुआ था. अलमारी के लॉक टूटे हुए थे और कैश-गहने गायब थे. तभी पड़ोसी अरुण ने एक युवक को छत से कूदते हुए देख लिया. इसके बाद लोगों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. कुछ सामान युवक से बरामद कर लिया गया, जबकि उसका दूसरा साथी कुछ सामान लेकर भाग गया. मधु ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश गली में साइकिल पर बाल्टियां लटकाकर कबाड़ लेने का काम करता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक