Varanasi News. चोरी की नीयत से घर में घुसने के लिए दरवाजे को चांड़कर चौड़ा करने की कोशिश की और सिर अंदर तो चला गया, लेकिन दरवाजे में गर्दन फंसने की वजह से चोर लाख जतन करने के बाद भी निकल नहीं पाया और शरीर बाहर व सिर अंदर साथ ही गर्दन दोनों दरवाजों के बीच फंसने से उसकी मौत हो गई. घटना वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र के दनियालपुर में सोमवार सुबह हुई. मृतक की पहचान 30 वर्षीय जावेद के रूप में हुई है.
वाराणसी में सारनाथ के दनियालपुर इलाके में शनिवार की रात एक चोर ने चोरी करने की नीयत से पावरलूम के कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश करते समय अंदर घुसते समय चोर की गर्दन दरवाजे में फंसने से मौके पर ही मौत हो गई. निजाम नाम के व्यक्ति का पावर लूम केंद्र काम की कमी के कारण पिछले दो दिनों से बंद था. जावेद ने कथित तौर पर पावर लूम सेंटर में घुसने की कोशिश की, इस बात से अनजान कि दरवाजे के ऊपर ताला लगा हुआ था. वह दरवाजे के दो बीमों के बीच फंस गया. उसका सिर अजीब तरह से पावर लूम के दरवाजे के अंदर फंसा हुआ था, जबकि उसका बाकी शरीर बाहर था, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जैतपुरा के कमलगड़ा के अजीज रहमान का मकान है. जिसमें वही के निजाम किराए पर लेकर पावरलूम चलाते हैं. गत दो दिनों से पावर लूम बंद था. बंद पावरलूम देखकर रात में पुराना पुल के 30 वर्षीय जावेद चोरी की नीयत से लकड़ी के दरवाजे को निचले हिस्से से चांड़ कर दोनों पल्ले के बीच अपनी गर्दन डाल कर शरीर को अंदर ले जाने का प्रयास के दौरान दोनों दरवाजे के बीच गर्दन दब गई जिससे मौत हो गई. जब सुबह आठ बजे संचालक निजाम पावरलूम खोलने के लिए पहले बाउंड्री का गेट खोल कर अंदर गये तो एक युवक की गर्दन फंसी देखी.
इसे भी पढ़ें – चोरी का LIVE VIDEO: मिठाई दुकान में ग्राहक बनकर आए चोर, गल्ले में रखे 60 हजार रुपए किए पार
शव को दरवाजे के बीच फंसा देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. इस दौरान मौके पर पहुंचे पुराना पुल चौकी प्रभारी उपेंद्र यादव ने दरवाजा तोड़ कर शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया कि मृतक का गर्दन दरवाजे के बीच मे फंसने से हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार जावेद नशे का लती था. क्षेत्र में अकसर चोरी करता था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक