जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के जालूपुरा स्थित आवास में चोरी हो गई. मामले को लेकर जालूपुरा थाने में FIR भी दर्ज करवाई गई है. फिलहाल जालूपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.

अपने घर हुई चोरी की घटना के बाद बेनीवाल ने राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने कहा कि जयपुर के जालूपुरा पुलिस थाने से महज 30 मीटर की दूरी पर उनका सरकारी बंगला है. वहां पर चोरों ने 10 तालों को एक के बाद एक तोड़ते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. नकदी, गहने और दस्तावेज पुलिस की नाक के नीचे से ही चुरा ले गए. यह घटना बताती है कि राजस्थान में जब सांसद और विधायक भी महफूज नहीं हैं तो आम जनता की क्या हालत होती होगी.

पुलिस कमिश्नर पर आरोप

उन्होंने जयपुर पुलिस कमिश्नर पर भी आरोप लगाया कि एक सांसद के घर चोरी होने के बावजूद भी अब तक पुलिस कमिश्नर या किसी बड़े पुलिस अधिकारी ने कोई कॉल नहीं किया. अलबत्ता राजस्थान के गृह सचिव ने जरूर इस पूरी घटना की जानकारी उनसे फोन पर ली है.