आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. जिले में पिछले कुछ दिनों से अपराध के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. बस्तर पुलिस के सुस्त रवैये के चलते लगातार अपराधी तत्व के लोग मारपीट के साथ ही चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बढ़ते अपराध ने लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है.

बता दें कि पिछले साल भर में जिले में 102 चोरी के मामले सामने आए हैं. 69 मामलों के आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जिससे शहर के गुंडे प्रवृत्ति के लोगों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. शहर में अब आए दिन मारपीट के मामले बढ़ रहे हैं.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को भी बोधघाट थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प में 3 युवकों पर चाकू से वार किया गया. तीनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर शुक्रवार रात नयामुंडा इलाके में दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी. जिसमें एक गुट के युवकों ने दूसरे गुट के युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हालांकि पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि पुलिस के आला अधिकारी जल्द ही सभी मामले को सुलझाने का दावा तो कर रही हैं, लेकिन सप्ताह भर पहले 2 मंदिरों से हुई बड़ी चोरी की गुत्थी पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है.