रमेश सिन्हा, पिथौरा। नगर क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. चोरों के हौसले इतने बुलंद है की बिना पुलिस के खौफ के चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. विगत 2 माह में थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं. चोर लगातार मंदिरों पर धावा बोल रहे हैं. थानेश्वर मंदिर के बाद शीतला माता मंदिर में चोरों ने हाथ साफ किया है. चोर चांदी के मुकुट, झालर सहित माता के आभूषण ले उड़े हैं. चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
बता दें कि हाल ही में थाना पिथौरा परिसर से ही लगे भगवान शिव मंदिर थानेश्वर मंदिर परिसर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जहां मंदिर के दान पेटी से चोरों ने लगभग 15 हजार रुपये की चोरी की थी. अब चोरों शहर के शीतला माता मंदिर के चांदी के मुकुट, झालर सहित माता के आभूषण को पार कर दिया है. साथ ही दान के पेटी को तोड़कर चोरों ने चोरी की है. शीतला मंदिर से करीब 1 लाख की चोरी होने का अनुमान है. चोरों ने अब तक शहर के सभी मंदिरों में चोरी की है. वहीं अब तक चोर पुलिस के हाथ नहीं लगे है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक