अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले में चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कंबल ओढ़ कर मॉल में चोरी करने आया एक चोर ने पन्नी को आड़ बनाकर मॉल में लगे लॉक को डुप्लीकेट चाबी से खोलकर कैस लेकर रफूचक्कर हो गया। ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
बुढार थाना क्षेत्र के बुढार धनपुरी मार्ग पर स्थित न्यू डिजिटल मॉल में बीते रात्रि एक अज्ञात चोर कंबल ओढ़कर मॉल पहुचा। मॉल में लगे सटर पर काली पन्नी का एक आड़ बनाया, जिसके बाद डुप्लीकेट चाबी से मॉल में लागे लॉक को खोलकर मॉल के अंदर प्रवेश कर सीधे कैश काउंटर पहुंचा। जंहा का लॉक तोड़कर काउंटर में रखे 1 लाख 60 हाजर लेकर रफूचक्कर हो गया। इस दौरान मॉल में रखे कीमती सामानों की ओर उसने देखा भी नहीं।
रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ वनकर्मी, किसान से मांगी थी घूस
वहीं ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि, शातिर चोर, मॉल में काम करने वाले लोग की मिलीभगत से वारदात को अंजाम दिया गया होगा। क्योंकि जिस अंदाज से चोर मॉल में घुसकर केवल कैस लेकर फरार हो गया, जबकि मॉल में अन्य कीमती सामग्रियों को ले जाने की बात तो दूर उनकी ओर देखा तक नहीं। इस पूरे मामले में मॉल के संचालक पदम कृष्णणि ने मामले की शिकायत बुढार थाने में की है।
चोर के हैरान कर देने वाली चोरी की घटना मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। वहीं इस मामले की मॉल संचालक ने बुढार थाने में शिकायत की है। बुढार पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है । इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है की मॉल में चोरी होने की सूचना मिली है। वंहा के सीसीटीवी फुटेज लेकर पतासाजी की जा रही है। जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक