संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं की वे अब सरकारी अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे। जिले में जहां आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से आमजन परेशान है। तो वहीं दूसरी ओर चोर अब अधिकारियों के आवासों को भी निशाना बनाने लगे हैं। चोरों ने सरकारी आवास में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां बीती रात चोरों ने संयुक्त कलेक्टर निकिता तिवारी के सरकारी आवास पर धावा बोल दिया। बाथरूम के वेंटिलेशन को तोड़कर चोर घर में घुसे और घर में रखा साउंड सिस्टम सहित खाद्य सामग्री चुरा कर ले गए l
फिलहाल चोरी गई सामग्री की रकम ज्यादा नहीं है पर पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती है। क्योंकि जब सरकारी अधिकारी ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो आम जनता की सुरक्षा का आप अंदाजा लगा सकते हैं l इस खबर में खास बात यह है कि कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
बड़ा हादसा: मकान की दीवार गिरी, मलबे में दबे महिला समेत दो मासूम, एक बच्चे की मौत, एक की हालत गंभीर
बता दें कि बीते कुछ समय पहले भी संयुक्त कलेक्टर के आवास के पास ही एक और चोरी हुई थी जिसमें चोर घर में रखी मोटरसाइकिल चुरा कर ले गए थे l फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से बच रही है l सीएसपी का कहना है कि चोरी के मामले में फरियादी द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है l
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक