धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में दिवाली के मौके पर अज्ञात चोरों ने तीन से चार सूने माकन को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर घर पहुंचे लोगों ने जब देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ पाया। इसके बाद पुलिस से शिकायत की। पुरे मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।
मामला भिंड के देहात थाना क्षेत्र के लहार रोड समीर नगर का है। जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन से चार सूने घरों को अपना निशाना बनाया और सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी सहित करीब लाखों रुपए का माल लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, दीपावली के त्योहार पर समीर नगर में रहने वाले सिहुंड़ा,ककहरा गांव के रहने वाले 3 से 4 परिवार अपने-अपने गांव गए हुए थे, तभी चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया। और ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी सहित चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
‘गोवर्धन पूजा के लिए गोवंश को सजा लो’, पुत्र को नागवार गुजरी यह बात, पिता को उतार दिया मौत के घाट
जब सुबह पड़ोसियों ने घरों के ताले टूटे देखे तो उन घर वालों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही घर पहुंचे लोगों को सारा सामान बिखरा हुआ मिला, अलमारी एवं बक्सों से सामान बहार था और सोना चांदी के जेवरात एवं नगदी गायब मिली। जिसके बाद घटना को लेकर परिवारवालों ने पुलिस में शिकायत की।
देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बताया कि, लहार रोड समीर नगर में कुछ घरों में चोरी होने की सूचना मिली है मौके पर पुलिस टीम पहुंची है, डोग स्क्वाड टीम को भी सूचना दे दी गई है। पुरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है और जल्द ही अज्ञात चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक