अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम: खबर रोहतास जिले से है, जहां दिनारा थाना क्षेत्र के हरदास पुर में चोरों ने एक नवनिर्मित मकान का खिड़की तोड़कर घर में घुस गए एवं लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. बताया जाता है कि राम प्रसाद सिंह का परिवार गर्मी के कारण घर के लोग दरवाजे की तरफ सोए हुए थे. 

जांच में जुटी पुलिस

इसी बीच चोरों ने बांस की सीढ़ी लगाकर खिड़की के रास्ते नवनिर्मित मकान के अंदर प्रवेश कर गए एवं परिवार के सदस्यों के रखे आभूषण, नगदी तथा अन्य जरूरी सामान खिड़की के रास्ते ही लेकर भाग गए. लोगों ने बाद में घर से लगभग 400 मीटर दूर एक सुनसान जगह पर चोरी के कुछ सामान को तीतर बितर पाया. इसकी सूचना दिनारा थाने की पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- राजपुर ट्रिपल मर्डर: पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधियों की संलिप्तता तय, DIG ने की पुष्टि, पुलिस कर रही दबिश