![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
निशांत राजपूत, सिवनी। कलयुग ने दस्तक दे दी है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, अब भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं है। मामला सिवनी से सामने आया है, जहां चोरों ने मंदिर में धावा बोला और दान पेटी तोड़ कर नकदी लेकर फरार फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, करीब चार लाख रुपए की चोरी हुई है।
दरअसल, सिवनी जिले के छपारा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में चोरों ने देर रात धावा बोल दिया। चोरों ने मंदिर का गेट तोड़कर वहां रखी दान पेटी में रखे करीब चार लाख रुपए की चोरी की है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे बड़ी ही खामोशी से दान पेटी तोड़कर उससे चोर पैसे निकाल रहे हैं।
वहीं जब पैसे रखने के लिए बोरी कम पड़ गई, तो उन्होंने मंदिर में नारियल रखी बोरी को निकाल कर उसमें बाकी के नोट और सिक्के रखे। जैसे ही सुबह पुजारी ने मंदिर के गेट खोले खाली दान पेटी देखी उसके बाद इस की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक