कुमार प्रदीप/गोपालगंज: जिले के भोरे में प्रशांत किशोर के कार्यक्रम के दौरान पत्रकार सहित 2 लोग चेन स्केचिंग के शिकार हो गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रिंट मीडिया के पत्रकार सुरेश राय 70 हजार रुपया का सोने का चेन अपने गले में पहने हुए थे और वह न्यूज़ संकलन को लेकर भोरे के गांधी स्मारक हाई स्कूल मैदान में गए हुए थे, जहां पत्रकारों को बैठने के लिए आगे में जगह बनाई गई थी, लेकिन यूट्यूबर की भेंष में घुसे चोरों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए पत्रकार के गले से सोने का चेन खींच लिया. 

दो लोगों की चेन हुई चोरी 

दूसरी घटना तब हुई जब प्रशांत किशोर के कार्यक्रम समापन के बाद मंच से अपने पड़ाव स्थल जाने लगे. इसी बीच भोरे निवासी राधे श्याम वर्मा भी प्रशांत किशोर के पीछे अपने घर के लिए निकले. इसी बीच चोरों ने 2 लाख 80 हजार रुपए का सोने का चेन और ब्रेसलेट राधे श्याम वर्मा से छीन लिया. 

अज्ञात चोरों के खिलाफ दिया आवेदन

हालांकि राधे श्याम वर्मा के द्वारा चोर को घेरा गया, लेकिन यूट्यूबर की फेस में घुसे चोरों की टीम ने बीच में ही रोक दिया और वह आसानी से निकल गए. इस मामले में प्रिंट मीडिया के पत्रकार सुरेश राय और राधे श्याम वर्मा ने स्थानीय भोरे थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है. थाना अध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज दोनों लोगों के दिए गए आवेदन पत्र की जांच कर अग्रिम कार्रवाई में जुटे हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, कहा- ‘बिहार इन 20 वर्षों में फिसड्डी राज्य हो गया है’