सदफ हामिद, भोपाल। बीजेपी के जनविरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेस की अगस्त क्रांति पद यात्रा का आज भोपाल में समापन हुआ. जहां कार्यकर्ताओं को कमलनाथ ने संबोधित किया. वहीं बीते कुछ दिनों से इन्हीं राजनैतिक कार्यक्रमों में चोरों ने अपनी पैनी नजर बना रखी है. आलम ये है कि कांग्रेस के कार्यक्रम में भी चोरों ने मोबइल पर हाथ साफ किए.
इसे भी पढ़ें : नूरी खान की अगस्त क्रांति पदयात्रा पहुंची भोपाल, समापन पर कमलनाथ ने किया कार्यकर्ताओं संबोधित, कहा- BJP विभाजन की राजनीति कर रही है
दरअसल प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता नूरी खान की 15 अगस्त से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से निकाली गई अगस्त क्रांति पदयात्रा आज भोपाल पहुंच चुकी है. कांग्रेस की अगस्त क्रांति पदयात्रा भोपाल पहुंचने पर पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक कुणाल चौधरी, पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी समेत कई कांग्रेस नेता शामिल हुए. इस पद यात्रा में चोरों ने करीब 15 से अधिक मोबाइल उड़ा लिए.
इसे भी पढ़ें : राजधानी में 3 बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, दंबगों पर लगाया जमीन कब्जा कर लेने का आरोप
बता दें कि बीते दिन इंदौर, भोपाल समेत अन्य जिलों में भी बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में जमकर मोबाइल की चोरी हुई थी. यहां तक कि इंदौर में सिंधिया की यात्रा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की चेन और अंगूठी भी चोरों ने पार कर दिए थे.
इसे भी पढ़ें : सड़कों पर सियासत: कांग्रेस ने लगाया सरकार पर पेंचवर्क ठीक तरह से न होने का आरोप, मंत्री बोले- 10 दिन में दुरुस्त होंगी सड़कें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक