शिवम मिश्रा, रायपुर. चोरों ने एक बार फिर सूने मकान में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया है. जहां से शातिर बदमाशों ने लाखों के सोने-चांदी के गहने और नगदी पार कर दी. जानकारी के अनुसार एक महीने बाद पीड़ित की बेटी की शादी है. ऐसे में शंका की सुई परिचित पर लटक रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


जानकारी के मुताबिक, पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त एसडीओ महेश साहू के निवास में चोरी हुई है. महेश 15 अप्रैल को अपने परिवार के साथ महाकाल के दर्शन के उज्जैन गए थे. जब वे उज्जैन से वापस लौटे तो देखा कि मुख्य चैनल गेट सहित कुल आठ दरवाजों के ताले टूटे हुए थे. घर के सभी कमरों के सामान अस्त-व्यस्त बिखरे हुए मिले. अलमारी के लाकर में रखे जेवर और नकदी गायब थी. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की तलाश में टीम जुट गई है. कबीर नगर थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम मामले की जांच कर रही है.

शादी के लिए खरीदे थे जेवर

महेश के मुताबिक, अगले महीने उसके बेटे की शादी है. बेटी को देने के लिए सोने-चांदी के जेवर खरीदे थे. चोर 10 लाख के जेवर समेत लाखों रुपए नगदी लेकर हुए फरार हो गए हैं.