कुमार इंदर, जबलपुर। चलती ट्रेन में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। चोर न सिर्फ स्टेशन में चोरियां करने तक सीमित रहे हैं बल्कि इन्होने अब ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ऐसी ही एक घटना सामने आई है जहां कुछ चोरों ने ट्रेन के सेकंड AC कोच में यात्रियों को अपना शिकार बनाया। बदमाशों ने सभी पर स्प्रे छिड़ककर उन्हें बेहोश किया। और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई से हड़कंप: अवैध अतिक्रमण पर निगम की सख्ती, 100 से ज्यादा निगम का अमला मौजूद

चोरों ने बॉम्बे -हावड़ा मेल में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सिविल लाईन निवासी एक परिवार को उन्होंने अपना निशाना बनाया जो कोलकाता से लौट रहे थे। यात्रियों ने अपना सामान बांधकर रखा हुआ था मगर चोर चैन काटकर उनकी सीट के नीचे रखा सामान लेकर फरार हो गए। इसी के साथ अन्य दो परिवारों का भी सामान लेकर बदमाश फरार हो गए।

केंद्र सरकार से MP को मिली वित्तीय सहायता: 5727.44 करोड़ रुपए दी जाएगी अतिरिक्त किश्त, 10 जनवरी को जारी होनी है लाडली बहना की राशि

ट्रेन की AC कोच से इस तरह बेहोश कर चोरी की वारदात से जीआरपी पुलिस में हड़कंप मच गया। जीआरपी थाना प्रभारी शशि धुर्वे ने इस मामले में कहा कि गया स्टेशन में यात्री की नींद खुली जिसके बाद उसे पता चला कि उसका सामान चोरी हो गया। यात्री के बैग में 4 हजार नगद और सोने के झुमका समेटक कपड़े थे।

गोल्ड मेडलिस्ट बेटी को मौत के बाद इंसाफ दिलाने सड़क पर उतरा परिवार, आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने CM से मांग

स्प्रे छिड़ककर बेहोश करने वाले मामले में उन्होंने कहा कि अभी मेडिकल नहीं कराया गया है। उन्होंने आगे कहा कि प्लेटफॉर्म में हम यात्रियों को सजग करते हैं कि अपने सामान की सुरक्षा करें। ट्रेन में अगर आप कीमती सामान लेकर जा रहे हैं और चार लोग यात्रा कर रहे हैं तो 1 आदमी जागता रहे। ट्रेन देश भर में एक जगह से दूसरे जगह मूव करती है। इसलिए कौन-कहां चोरी कर रहा है यह पता लगा पाना मुश्किल होता है। यात्री अपने सामान की सुरक्षा करते हुए चलें। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus