मनोज यादव, कोरबा। अमूमन चोरी करते समय पकड़े जाने के डर से चोर भागने का प्रयास करता है, लेकिन कोरबा में अलग ही मामला सामने आया है, जहां पकड़ने पहुंचे लोगों पर चोरों ने पथराव कर दिया और मौके का फायदा उठाकर भाग निकले. घटना की सूचना पर पहुंची दीपका पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यह भी पढ़ें : CG Morning News: विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे का दूसरा दिन, निकाय कर्मचारी करेंगे विधानसभा घेराव…

घटना दीपका थाना अंतर्गत एमडी कॉलोनी की है, जहां चोरों ने एसईसीएल के रिटायर कर्मचारी वीएन शर्मा की गैरमौजूदगी में चोरों ने घर में चोरी का प्रयास किया गया. पड़ोसियों ने रात में घर के भीतर से खटर-पटर की आवाज सुनकर तुरंत अन्य पड़ोसियों को सूचित किया.

चोरों की भनक लगने पर पकड़ने गए पड़ोसियों पर चोरों ने पथराव तक दिया, जिससे विकास सोनी और घुनू लाल साव घायल हुए. विकास सोनी के सिर में गंभीर चोट आने की वजह से एसईसीएल के एनसीएच अस्पताल गेवरा में ले जाया गया, जहां उनके सिर पर आठ टांके लगे हैं.

घटना के बाद चोर मोटरसाइकिल से भाग गए. मकान मालिक को सूचित किया गया और लोगों ने चोरों का कृष्णानगर तक पीछा भी किया गया, लेकिन उन्हें पकड़ने में सफलता नहीं मिली. सूचना मिलने ही दीपका थान पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. चोरी करते चोरों की सारी करतूत क्वाटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.