जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में चोरों ने पुलिस अफसर के घर पर देर रात बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया।सहायक उपनिरीक्षक के घर से करीब 30 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। चोर सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए। यह घटना पोकरण कस्बे के रामदेव कॉलोनी की है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक चोरों ने एएसआई चैनाराम के घर का ताला तोड़कर 20 तोला सोना और 500 ग्राम चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। बुधवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अलग-अलग टीमों का गठन कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

पोकरण सीओ कार्यालय में कार्यरत एएसआई चैनाराम के घर में चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक भवानीसिंह राठौड़ और एसएचओ छतर सिंह देवड़ा भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। शुरूआती जांच में सामने आया है कि अज्ञात बदमाशों ने रैकी के बाद रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए।

पुलिस अधिकारी के घर में चोरी की वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिसवाले के घर में चोरी हो सकती है तो फिर आम आदमी का क्या ? लोगों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं।