अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला बैतूल से सामने आया है,जहां से चोरी की वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो पुलिस गश्त पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।
जिले में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। जिससे पुलिस गश्त पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। जिले के झल्लार थाना क्षेत्र के केरपानी गांव में बीती रात किसान के घर में नौ लोगों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई। चोर लगभग आधे घंटे तक किसान के मकान का मुख्य गेट तोड़ने का प्रयास करते रहे। वहीं यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। किसान चोरों द्वारा गेट तोड़ने की वारदात को अपने घर में लगे सीसीटीवी के जरिए एलसीडी टीवी पर देखते रहा। नकाबपोश हथियारबंद इन 9 चोरों को देखकर किसान परिवार डर गया और घर का दरवाजा नहीं खोला।
गेट तोड़ने में चोर असफल रहे इसी दौरान किसान ने छत पर जाकर शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे घबरा कर चोर मौके से फरार हो गए। किसान ने कुछ साथियों को लेकर चोरों का पीछा किया जिसमें दो चोर पकड़ में आ गए , जिन्हें किसान ने पुलिस के हवाले कर दिया है। चोरी के असफल प्रयास का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। सीसीटीवी के आधार पर चोरों की जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं पकड़े गए चोरों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार पूरी घटना के पीछे वजह क्या थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक