रेणु अग्रवाल, धार। शहर की पॉश ऑफिसर कॉलोनी में कल देर रात चोरों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट और वेटनरी बाबू के घर को निशाना बनाया । चोर मजिस्ट्रेट के घर से एलईडी टीवी सहित कपड़े और वेटनरी बाबू के घर से सरकारी बोलेरो वाहन पर अपना हाथ साफ कर दिया। मामले में धार पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है।

इसे भी पढे़ं : ‘पाकिस्तान जिंदाबाद नारा’ मामले में BJP विधायक ने ‘दिग्गी’ को मुस्लिम प्यार में बताया अंधा और बहरा, कांग्रेस बोली- भाजपा देश को पता नहीं किस दिशा में ले जाना चाहती है

बताया जा रहा है कि न्यायिक मजिस्ट्रेट परिधि उईके के अर्दली छुट्टी होने की वजह से घर गए हुए थे। उसी तरह वेटनरी के बाबू का घर भी सुना था लिहाजा चोर घर में घुसे और चोरी करने के अलावा बाहर खड़ा सरकारी बोलेरो वाहन भी चुरा ले गए हालांकि वेटनरी के बाबू के यहां से कितने की रकम चोरी हुई, उसका खुलासा भी नहीं हो पाया है। कोतवाली पुलिस के अलावा तमाम अधिकारी और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची। सीएसपी देवेंद्र कुमार धुर्वे ने बताया कि रात में चोरी की घटना हुई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

इसे भी पढे़ं : इंदौर मॉब लिंचिंग मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी, युवक के साथ मारपीट करने के बाद वीडियो किया था वायरल