सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: मोतिहारी में आज डकैतों ने करीब 50 लाख रूपए के लूट की वारदात को अंजाम दिया है. डकैती के दौरान डकैतों ने फायरिंग भी की है. मौके से पुलिस ने 2 खोखा बरामद किया है. घटना कोटवा थाना से चंद कदमो पर स्थित कोटवा बाजार की है, जहां श्री लक्ष्मी साहेब ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकान पर डकैतों ने हाथ साफ किया है.
आभूषण की दुकान में की डकैती
दरअसल, डकैती के दौरान जब इलाके के लोग जग गए और मौके वारदात पर पहुंचे, तो डकैतों ने चेतावनी देते हुए लोगों की भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दिया. बदमाशों ने लोगों की भीड़ के बीच करीब 20 मिनट तक आभूषण की दुकान में डकैती करते रहे. 170 ग्राम सोना, 20 kg चांदी के अलावा 5 लाख 80 हजार कैश लूट ली. वहीं, डकैतों ने चौकीदार पर भी फायरिंग की. चौकीदार भाग कर अपना जान बचाया. करीब 5 से 6 की संख्या में डकैत थे. वारदात के दौरान लोगों ने पुलिस को सूचना दिया था. पुलिस को आने में करीब 20 मिनट का वक्त लगा, तब तक अपराधी भाग चुके थे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कह दी यह बड़ी बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें