बरनाला. बरनाला में बड़ी अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां पर चोरों ने बड़े ही विचित्र तरीके से चोरी की है। उन्होंने एक तरफ पहले प्याज की चोरी की और वहीं दूसरी ओर लाखों रुपए का सामान लेकर रफू चक्कर हो गए।
यहां की नई सब्जी मंडी में हथियारबंद लुटेरों ने तोड़फोड़ मचाते हुए 6 बोरी प्याज सहित अन्य सामान चुरा लिया। मंडी में कई चीजे थी जिसे चोर चोरी करके ले गए। इससे व्यापारी को भारी नुकसान हुआ है। चोर एक या दो नहीं थे बल्कि उनकी संख्या गई थी एक रिट्ज कर और टू व्हीलर में यह सारे कर आए थे और सभी ने घटना को अंजाम दिया है कर अपने साथ कई जरूरत का समान ले कर चले गए।

सब्जी मंडी मैं इस तरह की चोरी से लोग काफी परेशान हुए हैं व्यापारियों में काफी नाराजगी है। एसोसिएशन और आढ़तियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जताया है। पुलिस अब पूरे सीसीटीवी कैमरे चेक कर जांच में जुड़ गई है हालांकि अब तक कोई लगा है।
- CG News : खेती के लिए पानी नहीं देनें पर लाठी-डंडों से पिटाई, 2 लाख रुपए कैश और मोबाइल लूटने का भी आरोप, मामला दर्ज
- काली चौदस 2025: दिवाली से एक दिन पहले क्यों होती मां काली की पूजा ? जानें रहस्यमय तांत्रिक कारण
- सासाराम: परिवार संग ताराचंडी मंदिर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, देवी मां की आराधना कर मांगी जीत की दुआ
- अघोरी तक को नहीं छोड़ा : अज्ञात लोगों ने उतारा मौत के घाट, त्रिशूल से किया हमला, पत्नी पर भी किया वार
- जबलपुर स्टेशन में समोसा बेचने वाले की दंबगईः UPI ट्रांजेक्शन फेल हुआ तो यात्री की घड़ी छीन ली, वीडियो वायरल, DRM ने दिए कार्रवाई के निर्देश