हरिओम श्रीवास,मस्तूरी. शराब की ब्रिकी पहले निजी कंपनी के संचालकों से कराया जाता था, लेकिन अब सरकार खुद ही इसे संचालित कर रही है. इसके बावजूद भी सरकार शराब दुकानों को सुरक्षित नहीं रख पा रही है. पहले तो ये कहा जाता था कि निजी होने के कारण दुकानों में तोड़फोड़, गाली-गलौच, चोरी जैसी वारदात होती थी. अब तो सरकार द्वारा संचालित होने के बाद शराब दुकान सुरक्षित नहीं है.

दरअसल मस्तूरी क्षेत्र शराब दुकान से चोरी का ताजा मामला सामने आया है. जहां मल्हार मेन रोड़ में स्थित शराब दुकान से 7 लाख रुपए की चोरी हो गई. ये चीरो कमरे के दरवाजा का ताला तोड़कर किया गया है. इस दौरान कमरे में लगा सीसीटीवी कैमरा भी बंद पड़ा मिला है. वारदात की सूचना मिलने के बाद मस्तूरी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई है. अज्ञात चोरों की तलाश तलाश में जुट गई है.

यह वाक्य उस दौरान हुआ जब शासकीय शराब दुकान शनिवार की रात 9 बजे बंद हो गई थी और स्टाफ ताला बंद कर अपने-अपने घर चले गए थे. दुकान के बगल में दूसरे कमरे में गार्ड सो रहा था. तभी गार्ड को कुछ आवाज सुनाई दी. जब उसने रात में उठकर देखा तो शराब दुकान का दरवाजा खुला दिखाई दिया. गार्ड तत्काल अंदर जाकर नजारा देखा तो दंग रह गया. नजारा देखकर उसकी आंखे खुली की खुली रह गई.

वह शराब दुकान के लॉकर के पहुंचा और देखा कि उसमें रखे पैसे गायब हो गए है. चोर तिजोरी में रखे 7 लाख रुपए साफ कर चुके थे. गार्ड ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस थाने में दी. जिसके बाद सुबह क्राइम ब्रांच की टीम, फिंगर प्रिंट के साथ डॉग स्कॉड की टीम मौके पर पहुंची हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन उनके हाथ अब तक कोई सुराग नहीं मिल सकी है. पुलिस द्वारा शराब दुकान में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ आस-पास के कुछ संदेहियों को बुलाकर पूछताछ के लिए थाना लेकर गए हैं.

बता दें कि शनिवार दोपहर से बिजली गुल होने के कारण सीसीटीवी भी बंद पड़ा हुआ था. जिसका फायदा उठाकर चोरो ने शराब दुकान से 7 लाख रुपए पार कर दिया है. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.