धीरज दुबे,कोरबा. मंगलवार की रात को बैंक का एटीएम तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया है. जिले के एसईसीएल इलाके में आने वाले सरस्वती शिशु मंदिर के पास मौजूद स्टेट बैंक के एटीएम पर चोर ने धावा बोलते हुए को चोरी करने का प्रयास किया था. एटीएम को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बांकीमोंगरा थाने का मामला बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम बंशी लाल यादव है, जो कि डंगनिया बस्ती का रहने वाला है. वो रात में अपनी साइकिल से घटना को अंजाम देने पहुंचा था. पुलिस की गश्त के दौरान अपनी साइकिल को छोड़कर छिप गया था. जिसके बाद पुलिस ने साइकिल जब्त कर लिया था. पुलिस को सुबह जब इस घटना की जानकारी मिली तो साइकिल के आधार पर चोर की तलाश की गई. उसके बाद बंशी नाम के युवक से पूछताछ पर उसने चोरी करने के प्रयास को कबूल कर लिया है. जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर ली है.
आरोपी ने बैंक के बाहर लगे एटीएम में घुसकर पहले सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया. इसके बाद वहां पर लगी मशीन के पीछे के हिस्से को तोड़कर उसमें रखे कैश को चुराने का प्रयास किया. कैश नहीं निकलने पर चोरों ने स्टेट बैंक के एटीएम की स्क्रीन को कुचल दिया था. चोरी करने का बहुत प्रयास किया, लेकिन अपने मंसूबे को कामयाब नहीं हो सका था.
थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि जिस एरिया में एटीएम स्थित है वहां रात के वक्त सुनसान रहता है. जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि चोर एटीएम में रखे कैश तक नहीं पहुंच सका है.
बता दें कि पुलिस ने चोरी की बढ़ते वारदात को देखते हुए बैंक प्रबंधक को समझाइस दी थी, कि एटीएम की सुरक्षा के लिए गॉर्ड तैनात करे . इसके बावजूद भी प्रबंधन ने इस बात को नजरअंदाज करते हुए सुरक्षा के कोई भी माप दंडों का पालन नहीं किया.