अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन में सांची मार्ग पर स्थित शीतल सिटी में न्यायाधीश के घर चोरों ने धावा बोलते हुए सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी पर हाथ साफ़ कर दिया। शहर में लगातार बढ़ रही चोरी से पहले ही आम नागरिक काफी परेशानी और भयभीत थे,लेकिन चोरियों पर अंकुश नहीं लगने की वजह से अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए की चोरों ने मजिस्टेट्र तक के घर को नहीं छोड़ा। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश विनोद राव गौतम के निवास पर चोरों ने धावा बोलकर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी पर हाथ साफ कर लिया है।
इधर न्यायाधीश के घर में चोरी होने की सूचना मिलते ही दिनांक 19 जून की सुबह साढ़े 7 बजे एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि न्यायाधीश अपने निवास पर प्रथम तल पर सो रहे थे और ग्राउंड फ्लोर खाली था। वहीं इसके अलावा शीतल सिटी में अभिषेक दुबे एवं श्याम सुंदर चक्रवर्ती के घर के भी ताले टुटे है।
MP में गला रेतकर हत्याः दो युवकों में विवाद के बाद चाकू से रेता गला, आरोपी दोनों भाई गिरफ्तार
दरअसल पुलिस दिन भर वाहनों को पकड़ने चलानी कार्रवाई में व्यस्त रहते हैं और गश्त जैसे काम पर कोई देखरेख नहीं है। जिले में अभी तक 200 से अधिक चोरी हो चुकी है, साल भर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वे सीधे मजिस्ट्रेट के घर तक पहुंच गए। जब न्याय देने वाले का घर ही सुरक्षित नहीं है , तो आप अंदाजा लगा सकते है कि आम नागरिक की स्थिति क्या होगी। फ़िलहाल मामले मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक