हकिमुददीन नासिर, महासमुन्द. जिले के सुप्रसिद्ध खल्लारी मंदिर में अज्ञात दो नकाबपोश चोरों ने बीती रात लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. सुबह जब पूजा के लिए लोग आए तो पता चला कि मंदिर में चोरी हुई है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैदी हो गई.

बता दें कि, सीसीटीवी में स्पष्ट दिख रहा है कि दो नकाबपोश मंदिर मे दाखिल होते हैं, फिर मां खल्लारी के चरण स्पर्श कर दान पेटी का ताला काटकर लगभग सवा लाख रुपये नगद, माता का मुकुट, छत्र और चरण पादुका पर हाथ साफ कर फरार हो गए. खल्लारी ट्रस्ट की सूचना पर पुलिस डॉग स्क्वायड और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच मे जुटी है.

इस पूरे मामले में खल्लारी थाना प्रभारी चोरी की पुष्टि करते हुए अभी तक ट्रस्ट के द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने की बात कह रहे हैं. गौरतलब है कि इन दिनो चोर मंदिर को निशाना बना रहे हैं. लेकिन अब तक पुलिस के हाथ उनके गिरेबान तक नही पहुंच पा रहे हैं. बिरकोनी मंदिर और जैन मंदिर में हुए चोरी का सुराग आज तक पुलिस नहीं लगा पाई है‌.

देखें वीडियो-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक