Things Not to See After Waking Up: सुबह उठकर हर व्यक्ति अपने पूरे दिन के अ’छे जाने की कामना करता है. लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती है जिन्हें सुबह उठते ही देखने से हमारा पूरा दिन व्यर्थ, तनाव और कभी कभी भागा दौड़ी में चला जाता है. हम ऐसी ही & चीजों के बारे में जिनको सुबह उठकर हमें गलती से भी नहीं देखना चाहिए अन्यथा आपको भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ सकता है.
Also Read This: अब पाकिस्तान में भी पहली बार पढ़ाई जाएगी संस्कृत, गीता और महाभारत के अध्ययन की भी बनाई योजना

1. सुबह उठते ही आपको किसी भी अंजान व्यक्ति का चेहरा नहीं देखना चाहिए. क्योंकि वह आपके लिए नकारात्मक भी साबित हो सकता है. हमें ऐसी चीजों को देखना चाहिए. जिनसे हमें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. जैसे की उदाहरण के लिए नारियल, मोर, फूल आदि. इनके फोटो आप अपने कमरे की दीवार पर लगा लें. सुबह उठते ही उन्हें सबसे पहले देंखे.
Also Read This: शनिवार या रविवार को करें ये उपाय, दूर होंगी पैसों की तंगी और घर की परेशानियां
2. बहुत से लोगों कुत्ता पालते है. लेकिन आपको सुबह उठते ही कुत्ते या बंदर को नहीं देखना चाहिए. क्योंकि इनको देखने से घर में तनावपूर्ण माहौल रहता है.
3. तीसरा सबसे महत्वपूर्ण सुबह उठते ही खुद को आईने में देखना भी अशुभ होता है. ऐसा कहा गया है कि इससे मन में अहम का भाव पनपता है. इसके लिए सुबह उठते ही खुद को आईने में देखने से बचें. इष्टदेव को याद करें.
Also Read This: शाकंभरी नवरात्रि 2025: 9 की बजाए 8 दिन मनाई जाएगी, जानें क्यों घट गई एक तिथि
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



