वाराणसी. गैंगरेप मामले के आरोपी को जमानत मिल गई है. जिसके बाद अब पीड़िता ने शहर छोड़ने का फैसला लिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीसरे आरोपी सक्षम पटेल को सोमवार को जमानत दे दी है. इसके पहले इस मामले के दो अन्य आरोपी कुणाल पांडेय और अभिषेक चौहान पहले से ही जमानत पर हैं.

बता दें कि ये घटना 1 नवंबर, 2023 की है. जब पीड़िता और उसकी सहेली को तीन बाइक सवार व्यक्तियों ने अगवा कर लिया था. पीड़िता वाराणसी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT BHU) में पढ़ती थी. बताया जा रहा है कि गैंगरेप की पीड़िता ने जमानत मिलने के बाद तीसरे आरोपी से कहा कि वह अब वाराणसी छोड़कर दूसरे शहर जा रही है. पीड़िता ने कोर्ट से अनुरोध किया था कि उसे वर्चुअल सुनवाई में शामिल होने की अनुमति दी जाए, क्योंकि बार-बार कोर्ट में पेश होने से उसकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

इसे भी पढ़ें : ‘राम काज’ पर भ्रष्टाचार की आंच : भाजपा सरकार के खोखले दावे की तरह धंस रहा रामपथ! होल बयां कर रहा अयोध्या के विकास का हाल

पीड़िता ने यह भी कहा कि अब तक इस मामले में कोई ठोस आदेश नहीं पारित किया गया है और मामले की सुनवाई गति से नहीं चल रही है, जिसके कारण उसे बार-बार अदालत में आना पड़ता है.

बंदूक की नोक पर उतरवाए कपड़े

जानकारी के मुताबिक छात्रा खाना खाकर हॉस्टल के पास ही टहल रही थी. इस बीच बाइक सवार तीन लोगों ने उसे अगवा कर ले गए. बाद में बंदूक की नोक पर उसे कपड़ने उतारने को कहा फिर उसके साथ गैंगरेप किया. तीनों आरोपियों का संबंध कथित तौर पर भाजपा आईटी सेल से बताया जा रहा है. घटना की शिकायत के दो महीने बाद तीनों आरोपियों को पकड़ा गया. निचली अदालत ने तीनों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद आरोपी इलहाबाद हाईकोर्ट गए. जहां से तीसरे आरोपी को भी जमानत मिल गई है.