सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की तीसरी खेप आज रायपुर पहुंची. हैदराबाद के 6E-7294 विमान एयरपोर्ट पर उतरा. विमान से पांच बॉक्स में 50 हजार से अधिक वैक्सीन लाया गया. वैक्सीन को एयरपोर्ट पर वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया.
राज्य टीकाकरण अधिकारी डाक्टर अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि रायपुर में 34 हजार की संख्या में कोवैक्सीन पहुंची है, लेकिन कोवैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आपती जताई है और कहा कि को-वैक्सीन को लेकर हम बार-बार केंद्र सरकार को लिख रहे हैं कि इसका इस्तेमाल ना हो. जब तक ट्रायल पूरा नहीं होता तब तक उसका शासन की ओर इसका उपयोग करना मैं उचित नहीं मानता. जो फॉर्म दिया जा रहा है, उसमें यह कहा जा रहा है कि आप इस वैक्सीन को ट्रायल के रूप में अप्लाई करेंगे. शासन नहीं कह सकता कि आप वैक्सीन का ट्रायल लो. यह व्यावहारिक रूप से गलत है. जैसे ही फेस 3 के ट्रायल खत्म हो जाते हैं तब वैक्सीन लगनी चाहिए. सरकार का काम ऐसा नहीं होना चाहिए.
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में 3,23,000 की पहली खेप और दूसरी खेप 2,65,000 वैक्सीन आई थी.