श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में होने वाले धर्म ध्वाजारोहण कार्यक्रम के लिए तीसरे दिन वैदिक मर्मज्ञ आचार्यों द्वारा आज गणपति पूजन, पंचांग पूजन, षोडष मातृका पूजन कराया गया. इसके बाद योगिनी पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, वास्तु पूजन, नवग्रह पूजन, और प्रधान मंडल के रूप में रामभद्र मंडल और अन्य समस्त पूज्य मंडलों का आह्वान व पूजन हुआ. साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम एवं गणेश अथर्वशीर्ष की आहुतियां पूर्ण की गईं.

बता दें कि मंदिर में मुख्य शिखर के साथ साथ ही 7 पताकाएं फहराई जाएंगी. एक पताका शेषावतार मंदिर में लगाया जा रहा है और 6 पताकाएं परकोटा के पंचायतन के 6 मंदिरों में लगाए जाएंगे. ये सभी 6 एक विशेष व्यवस्था के अंतर्गत हैं, इस तरह कुल सात पताकाएं लगाए जाएंगे. इसी प्रकार का कार्यक्रम बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें : लो भई आ गई तस्वीर… राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी कि मंदिर प्रांगण और अंदर की तस्वीरें, देखकर आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

ध्वजारोहण कार्यक्रम दोपहर लगभग दो बजे तक चलेगा. जिसमें शामिल होने वाले लोगों को सुरक्षा कारणों से आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति लाइसेंसी रिवॉल्वर या किसी प्रकार का हथियार लेकर मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा. महासचिव चंपत राय ने स्पष्ट अपील की है कि मेहमान समारोह में बिना किसी हथियार के ही आएं.