कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत ग्राम पंचावली में मंगलवार को वर्षों पुराना सिंध नदी का पुल ढह गया था। जिसमें 3 लोग बह गए थे। 3 में से 2 युवक तो तैरकर सिंध नदी के बाहर निकल आए, लेकिन एक युवक रेस्क्यू के बाद भी नहीं मिला था। लेकिन पूरे 5 दिन युवक का शव सिंध नदी के तट पर मिला।

इसे भी पढे़ं : विपक्षी दलों की बैठक बुलाने पर शिवराज ने कसा तंज, कहा- कांग्रेस ऐसी नाव जो खुद डूबेगी और उसमें बैठा भी डूबेगा

बता दें कि मंगलवार को इस घटना के बाद से ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम सिंध नदी में डूबे प्रभुराम को तलाश करने में जुटी हुई थी, परन्तु प्रभुराम आदिवासी का कोई सुराग न लग सका। जिसके बाद जिला प्रशासन ने बुधवार को ग्वालियर से एसडीआरएफ की ट्रेंड टीम को भी बुलाया था जो लगातार प्रभुराम आदिवासी की तलाश में जुटी थी।

इसे भी पढे़ं : ओलंपिक पदक जीतने के बाद पहली बार घर आ रहे हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर का शहर में जगह-जगह सम्मान

एसडीआरएफ की तलाश के बाद पांचवे दिन पचावली ग्राम से पांच किलोमीटर दूर प्रभुराम आदिवासी के शव को ढूंढने में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को सफलता हाथ लगी। टीम को प्रभुराम आदिवासी का शव ग्राम टामकी में सिंध नदी के तट पर मिला, जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीण टामकी घाट से होकर गुजर रहे थे जिन्हें एक युवक का शव सिंध नदी के तट पर दिखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच और पुलिस को दी। जिसके बाद प्रभुराम आदिवासी के शव की शिनाख्त की गई।

इसे भी पढे़ं : ईओडब्ल्यू मुख्यालय में लगी भीषण आग, सामान सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक