शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। राजधानी भोपाल से लेकर प्रदेश के जिलों में आसमान से आग बरस रही है। इसमें से सबसे बुरी हालत दतिया की है। रविवार को यहां का तापमान 47 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया। इसके साथ ही एमपी में करीब 25 जिलों का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग ने 22 मई तक हीट वेव की चेतावनी जारी की है ।

‘रुक जाना नहीं’ के तहत 10वीं-12वीं की परीक्षा शुरू: MP के ढाई लाख विद्यार्थी होंगे शामिल, 419 एग्जाम सेंटर्स बनाए गए

बारिश के बाद एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में आसमान से आग बरस रही है। गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर से प्रदेशवासियों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसी बीच मौसम विभान ने भी आने वाले 3 दिन हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।

बड़ी खबरः थाने के भीतर सिपाही ने की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट मिलने की चर्चा

वहीं पिछले 24 घंटों में एमपी में सबसे ज्यादा दतिया तपा। यहां का तापमान 47.2 डिग्री दर्ज किया गया। जिसके चलते दतिया देश में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा तापमान वाला क्षेत्र रहा। वहीं गुना में 45.5, ग्वालियर में 45.5 खजुराहो में 44.8, धार में 44.4 सागर में 43.4 इंदौर में 43.1, भोपाल में 43 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। एमपी में करीब 25 जिलों का तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। इधर मौसम विभाग ने 22 मई तक गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H