दुर्ग. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने संचार क्रांति योजना का शुक्रवार को दुर्ग जिले में शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि थर्ड जेंडर के लोगों को भी स्मार्ट फोन मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा जब हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं, तो ये वर्ग क्यों पीछे रह जाए. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि ये स्मार्ट फोन कोई सामान्य फोन नहीं है, इसमें वही तमाम सुविधा है जो मुख्यमंत्री के फोन में है, प्रेमप्रकाश पांडेय के फोन में है. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि इस फोन के माध्यम सरकार और आम जनता के बीच दूरी कम होगी.

उन्होंने इस दौरान जिले में 384 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। इनमें दुर्ग-राजनांदगांव मार्ग पर शिवनाथ नदी में 25 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय पुल भी शामिल है। मोबाइल तिहार में संचार क्रांति योजना में दुर्ग जिले के नौ शहरी निकायों के 76 हजार और ग्रामीण क्षेत्र में 98 हजार 765 हितग्राहियों को तथा महाविद्यालयों में अध्ययनरत 66 हजार 303 विद्यार्थियों, इस प्रकार  कुल 2 लाख 41हजार 112 हितग्राही को स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा.