अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्राम पंचायतों में उप सरपंच का चुनाव जारी है। तीन चरण में हुए पंचायत चुनाव में उप सरपंच का चुनाव भी चरण अनुसार हो रहा है। आज तीसरे चरण में शेष बचे उप सरपंच का चुनाव होगा। इसके पहले जिलों के ग्राम पंचायतों में दो चरण में उप सरपंच के चुनाव सपन्न हो चुके हैं। सभी ग्राम पंचायतों में पीठासीन अधिकारी निर्वाचन कराएंगे।

पंचायत चुनाव- Panchayat Election

इसी तरह जनपद पंचायत के अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष के निर्वाचन के लिए अलग से कार्यक्रम जारी होगा। प्रथम चरण के लिए 27 जुलाई और द्वितीय चरण के लिए 28 जुलाई को चुनाव होंगे। जिला पंचायत के अध्‍यक्ष तथा उपाध्‍यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन 29 जुलाई को होगा। जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी कलेक्टर होंगे।

Read More: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर: कई स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई गई परिचालन अवधि, त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला

नवनिर्वाचित पार्षद और मेयर को कलेक्टर दिलाएंगे शपथ। 3 महीने के अंदर शपथ न लेने पर पद रिक्त माना जाएगा। जानकारी के अनुसार निर्वाचन के दिनांक से तीन महीने तक अवधि मानी जाती है। शपथ ना लेने पर पद रिक्त माना जाता है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश जारी किए है। जल्द ही सभी जिलों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा। इसके लिए तैयारी भी शुरू हो गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus