भिंड. गर्मी बढ़ते ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई है. आए दिन किसी न किसी के खेत में आग लग रही है. इस आगजनी से किसानों की कई महीनों की मेहनत से उगाई फसल देखते ही देखते जलकर राख हो रही है. ताजा मामला भिंड जिले के उमरी इलाके के लहरौली गांव का है. हादसे में किसानों की 15 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जल कर राख हो गई. हालांकि दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. इस आगजनी से किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है.

इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में आगजनी की यह तीसरी घटना है. घटना की जानकारी लगने पर पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीडि़त किसानों को सरकार से मुआवजा दिलाने का अश्वासन दिया है.

15 बीघा खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख

जानकारी के अनुसार लहरौली गांव में हाई टेंशन बिजली तार में शॉर्ट सर्किट की वजह से 15 बीघा खेतों में खड़ी गेहूं की तैयार फसल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया और फसल जलकर राख हो गई है. आग लगते ही दमकल को सूचना देकर बुलाया गया. दमकल वाहन पहुंचने के पहले आग ने विकराल रूप ले लिया था. दमकल वाहन के जरिए आग को आसपास के खेतों में फैलने से रोका गया. तब तक 15 बीघा खेत के गेहूं आग के भेंट चढ़ चुके थे.