रायपुर. डीकेएस हॉस्पिटल फर्जीवाड़े मामले के आरोपी डॉ. पुनीत गुप्ता को पूछताछ के लिए पुलिस तीसरी बार नोटिस जारी करेगी. अबकी बार डॉ. गुप्ता ने बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे तो पुलिस उनकी जमानत रद्द करने न्यायालय जाएगी.

डॉ. पुनीत गुप्ता को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद पुलिस दो बार नोटिस जारी कर चुकी है, लेकिन दोनों बार वे बयान देने नहीं पहुंचे. इसके बाद पुलिस तीसरी बार नोटिस जारी करने जा रही है, अबकी बार अगर डॉ. गुप्ता बयान देने के लिए नहीं पहुंचे तो पुलिस उनकी अग्रिम जमानत को खारिज करने के लिए न्यायालय की शरण में जाएगी.

एसएसपी आरिफ शेख ने कहा कि डॉ. पुनीत गुप्ता को एंटी सेपेट्री बैल मिला है, लेकिन हमारे पास अभी भी ऑफिशियल कम्युनिकेट नहीं हुआ है. तीसरा नोटिस उनको दे रहे हैं. उनको जो बेल दिया है उसमे भी क्लॉज होता है कि पुलिस को सहयोग करें. अगर वो फिर से नही आते है तो कोर्ट में बैल कैंसिलेशन के लिए आवेदन लगाएंगे.