सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कोरोना की तीसरी लहर में एक दिन में पहली बार 15 मरीज़ों की एक साथ मौत की खबर ने सबको चिंता में डाल दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को कोविड से हो रही प्रत्येक मृत्यु की ऑडिट करने का निर्देश दिया है.
डेथ ऑडिट कमेटी के सदस्य एवं क्रिटिकल केयर विभागाध्यक्ष डॉक्टर OP सुंदरानी कहते हैं कि मौत के कारण कहीं न कहीं लापरवाही, दूसरे गंभीर बीमारी से पीड़ित है. वैक्सीन कारगार है, गंभीर स्थिति से बचा रहा. वैक्सीन लगने के बाद बहुत कम ही लोगों की मौत हुई है. मौत उन्हीं लोगों की हुई है, जो दूसरे गंभीर बीमारी से पीड़ित रहे हैं. इलाज में लापरवाही किए.
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन मौतों पर चिंता जताते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को कोविड से हो रही प्रत्येक मृत्यु की ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा भर्ती मरीज़ों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग और कलेक्टर सीधी निगरानी करेंगे.