राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम, स्वास्थ्य सुविधाओं और वैक्सीनेशन को लेकर देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो क्रांफ्रेस के माध्यम से संबोधन किया। उन्होंने एसीएस मोहम्मद सुलेमान से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर कोरोना को लेकर प्रजेंटेशन भी दिया गया।

सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना महामारी एक बार फिर आ रही है। अब हमें मुकाबला करना है। तीसरी लहर आ गई है। एसीएस सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में 600 से अधिक एक्टिव केस हो गए हैं। दूसरी लहर की तरह ट्रेंड चल रहा है। इंदौर के बाद भोपाल में केस बढ़ रहे हैं। जिलों को 75 हजार हर दिन टेस्टिंग का टारगेट दिया गया है। टेली मेडिसिन की फैसिलिटी अपग्रेड की जाएगी। प्रदेश के सीधी, भिंड, मंडला, सिवनी जिलों में 90त्न से कम वैक्सीनेशन हुआ है।

बच्चों को सिर्फ को-वैक्सीन, कोविशील्ड नहीं लगेगी
बैठक में बताया गया कि 15 से 18 उम्र के बच्चों को सिर्फ को-वैक्सीन ही लगेगी। कोविशील्ड कतई न लगाएं। टीन एजर्स के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। एक दिन में 15 लाख डोज लगाने का टारगेट रखा गया है। 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कल 15 लाख वैक्सिनेशन का टारगेट है। 18 लाख डोज अब तक पहुंचाई गईं है।

ये हैं सुविधाएं
प्रदेश के हर जिले में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। 30 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है। खाली सभी सिलेंडर भरवा कर रख लें। सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों के बेड्स की जानकारी ऑनलाइन रहे। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को पूरी ताकत के साथ सक्रिय होना पड़ेगा। सामाजिक संस्थाओं के साथ भी मिलकर काम करें। संघ-सेवा भारती, रहवासी संघ की भी सेवाएं लेनी है। सर्दी-खांसी-बुखार आने पर सैंपल जरूर लें। गांवों में भी होम आइसोलेशन की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं। लागू रहेगी कोविड उपचार योजना। निजी अस्पतालों में मिलेगा फ्री इलाज। 31 हजार बिस्तर सरकारी अस्पतालों में। 25 हजार निजी अस्पतालों में बिस्तर तैयार करें। ब्लॉक स्तर तक के अस्पताल अपडेट कर लें। कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दें। 204 में से 16 ऑक्सीजन प्लांट चालू नहीं हुए, इन्हें तुरंत पूर्ण करें।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus