राम कुमार यादव, अम्बिकापुर. सरगुजा जिले के लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र में जंगली सुवर के हड्डी व हिरण के सींग के साथ वन विभाग ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट भेज दिया गया है. दरअसल, वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र के ग्राम लाल माटी के जंगल में कुछ लोग जंगली सुअर का शिकार कर मांस खा रहे हैं. सूचना के बाद लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंच कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया है.
मामले में अम्बिकापुर वन विभाग के एसडीओ विजेंद्र सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों ने जंगल में पानी की तलाश में पहुंचने वाले जानवरों का फंदा लगाकर शिकार किया था. बहरहाल वन विभाग की टीम ने चारों आरोपियों के साथ हिरण का सींग व जंगली सुवर की हड्डी बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
सरगुजा उप वन मंडल अधिकारी विजेंद्र सिंह ने यह बताया कि कोराना जैसी वैश्विक महामारी के कारण हुए देश में लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए अवैध लकड़ियों का कटाई व बेजुबान जानवरों के शिकार में निकले असामाजिक तत्वों के रोकथाम के लिए उनकी टीम लगातार सर्च कर रही है. आज उपमंडला अधिकारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में 20 लोगों की टीम बनाकर आरोपियों की घेराबंदी कर धर दबोचा. इस दौरान लुण्ड्रा रेंजर महाजन साहू, एस के गुप्ता व वन विभाग की टीम मौजूद रहे.