आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे है जिसमें निवेश के बाद लोगों की किस्मत ही खुल गई. हम बात कर रहे है Sindhu Trade Links (सिंधु ट्रेड लिंक्स) के शेयर की. इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. पिछले दो वर्षों मे यह मल्टीबैगर स्टॉक 5.16 रुपए से बढ़कर 114.60 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है. कोविड-19 के बाद शेयर बाजार की रैली में इसमें 2,120 फीसदी की तेजी आई है.
पिछले छह महीने में सिंधु ट्रेड लिंक का शेयर करीब 45 रुपए से चढ़कर 114.60 रुपए के स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान इसमें 150 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 5.59 रुपए से 114.60 रुपए तक बढ़ गया है. इस दौरान इसमें 1950 फीसदी का उछाल आया है.
Also Read – आपको करोड़पति बनाने वाली सरकारी स्कीम, रिटर्न मिलने की 100% गारंटी…
बाजार में पिछले एक महीने में 4 फीसदी की गिरावट आई है. इसका कारण है सिंधु ट्रेड (Sindhu Trade Links) के share बिकवाली की चपेट में है. इस साल स्टॉक में करीब 55 फीसदी का उछाल आया है. 2022 में स्टॉक लगभग 73 रुपए से बढ़कर 114.60 रुपए के भाव पर पहुंच गया है. दो वर्ष पहले 30 अप्रैल 2020 को बीएसई पर कंपनी के share का भाव 5.16 रुपया था. 2 मई 2022 को शेयर की कीमत 114.60 रुपए रही. इस अवधि में शेयर में 2120 फीसदी की तेजी आई.
Also Read – LIC IPO:आज खुल रहा देश का सबसे बड़ा IPO, निवेशकों के लिए ऐतिहासिक दिन…
अगर किसी निवेशक ने नए साल की शुरुआत में सिंधु ट्रेड लिंक (Sindhu Trade Links) के Share में 72.84 प्रति शेयर के भाव पर 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 1.55 लाख रुपए हो जाता. अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस share में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 2.50 लाख रुपए हो जाता.
इसी तरह, अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 20.50 लाख रुपए हो जाता.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें