न्यूयॉर्क शहर के रहने वाले महज आठ साल के रेयान काजी यूट्यूब चैनल से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शख्सियत बन गए हैं. जानकर हैरानी होगी कि इतनी कम उम्र में इस बच्चे ने पिछले 11 महीने में अपने यूट्यूब चैनल से 26 मिलियन डॉलर यानी करीब 184.4 करोड़ रुपये कमाए हैं.
बुधवार को जारी फोर्ब्स मैग्जीन की लिस्ट में रेयान को यूट्यूब चैनल के प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा कमाने वाली शख्सियत के तौर पर शामिल किया गया है. 2018 में भी वे वीडियो प्लेटफॉर्म से कमाने वाले लोगों की सूची में टॉप पर थे. इस बार भी वो टॉप पर है. रेयान काजी ने अपना यूट्यूब चैनल 2015 में लॉन्च किया गया था. जिसका नाम ‘रेयान्स वर्ल्ड’ था. तब उनकी उम्र सिर्फ तीन साल थी. सिर्फ पांच साल की उम्र मे ही उनके 22.9 मिलियन सब्सक्राइबर बन गए थे. रेयान खिलौने की अनबॉक्सिंग और उसे खेलते हुए एक छोटा सा वीडियो बनाते हैं. जिसे उनके माता-पिता यू-ट्यूब पर अपलोड करते हैं. रेयान काजी के कई वीडियो काफी फेमस हुए है.
आपको बता दें कि एनालिटिकल वेबसाइट सोशल ब्लेड के मुताबिक रेयान के अधिकतर वीडियो के वन बिलियन से ज्यादा व्यूज हैं. इस चैनल को शुरुआत में रेयान टॉयज रीव्यू के नाम से बुलाया जाता है.