![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
निर्देशक एसएस राजामौली की ऑस्कर विजेता फिल्म ‘RRR’ में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर रे स्टीवेंसन का निधन हो गया है. हॉलीवुड से ये एक बुरी खबर है. 58 की उम्र में स्टीवेंसन ने आखिरी सांस ली है. मार्वल की कई फिल्मों में काम कर चुके रे स्टीवेंसन के निधन से दुनियाभर में शोक की लहर है. स्टीवेंसन के अचानक हुए निधन से जहां मनोरंजन जगत और उनके प्रशंसक सदमे में हैं, वहीं राजामौली ने भी इस पर हैरानी जताई है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/image-2023-05-23T110113.835.jpg)
स्टीवेंसन के करियर की पहली भारतीय फिल्म थी ‘RRR’
‘RRR’ में राम चरण और एनटीआर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसमें स्टीवेंसन भी अहम किरदार में दिखे थे. उन्होंने ‘स्कॉट बक्सटन’ नाम के एक दिग्गज खलनायक की भूमिका निभाई थी. यह उनके करियर की पहली भारतीय फिल्म थी. उनकी मौत की वजहों का पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि इटली के द्वीप इसकिया में शूटिंग के दौरान उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह एक्शन फिल्म ‘कसिनो’ की शूटिंग कर रहे थे. Read More – Satyaprem Ki Katha : एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी Kartik Aaryan और Kiara Advani की जोड़ी, रोमांस से भरपूर Teaser आया सामने …
राजामौली ने यूं किया याद
स्टीवेंसन के निधन की खबर सुन राजामौली ने दिग्गज अभिनेता संग पर्दे के पीछे की तस्वीर टि्वटर पर साझा की और लिखा, ‘चौंकाने वाला… इस खबर पर विश्वास ही नहीं हो रहा. रे सेट पर अपने साथ बहुत ऊर्जा और जीवंतता लेकर आए. उनकी मौजूदगी ने सेट पर मौजूद सभी लोगों को खुश और ऊर्जा से भरपूर कर दिया. उनके साथ काम करना सचमुच आनंददायक था. ‘मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’
‘RRR’ की टीम ने किया ये पोस्ट
टीम ‘RRR’ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘हम सभी के लिए चौंकाने वाली खबर है. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, रे स्टीवेंसन. आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे, सर स्कॉट.’ टीम ने स्टंट करते हुए टि्वटर पर उनकी एक और तस्वीर साझा कर लिखा, ‘जब हम इस मुश्किल सीन की शूटिंग कर रहे थे, वह 56 साल के थे, लेकिन उन्होंने बेझिझक इस स्टंट को किया. हम ‘RRR’ के सेट पर आपकी यादों को हमेशा संजोकर रखेंगे रे स्टीवेंसन.’ Read More – Today’s Recipe : साउथ इंडियन डिश को इटेलियन ट्विस्ट देते हुए बनाएं Cheese Dosa, यहां जानें रेसिपी …
जूनियर एनटीआर ने भी दी श्रद्धांजलि
जूनियर एनटीआर ने लिखा, ‘स्टीवेंसन के निधन की खबर सुनकर चौंक गया. वह बहुत जल्दी चले गए. उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा. उनकी आत्मा को शांति मिले. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं.’
मनोरंजन की दुनिया का बड़ा नाम थे स्टीवेंसन
रे का जन्म 25 मई, 1964 को उत्तरी आयरलैंड में हुआ था. उनके पिता पायलट थे और 8 साल की उम्र में स्टीवेंसन अपने परिवार संग इंग्लैंड में शिफ्ट हो गए थे. स्टीवेंसन ने कई महत्वपूर्ण किरदार निभाए, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी. स्टीवेंसन को मार्वल की ‘थोर’ फ्रेंचाइजी में वोल्स्टैग और ‘वाइकिंग्स’ में ओथेरे जैसी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था. उन्होंने एनिमेटेड स्टार वार्स सीरीज ‘द क्लोन वॉर्स’ और ‘रेबल्स’ में भी अपनी आवाज दी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें