टीवी एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) अपकमिंग फिल्म रामायण (Ramayana) में लक्ष्मण की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस कैरेक्टर को लेकर एक्टर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, अब एक किस्सा चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, जब एक्टर की पत्नी सरगुन मेहता (Sargun Mehta) शुभंकर मिश्रा (Shubhankar Mishra) के पॉडकास्ट में पहुंची थे, तब उन्होंने एक किस्सा शेयर किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि किसिंग सीन करने से पहले उन्होंने अपने सास-ससुर से परमिशन ली थी.

पॉडकास्ट में शुभंकर मिश्रा (Shubhankar Mishra) ने सरगुन मेहता (Sargun Mehta) को बताया कि एक लड़की ने कहा था-रवि बेस्ट किसर हैं. ऐसे में बीवी होने के नाते आपको बुरा महसूस नहीं हुआ. इसका जवाब देते हुए सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ने हंसते हुए इस बात का रिएक्शन दिया और कहा कि ये निया शर्मा ने कहा था.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

बता दें कि सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ने कहा- ये बात कोई नहीं मानेगा, लेकिन सच में जब रवि ने कहा कि शो में किसिंग सीन है, तो मैंने कहा Ok Buddy. फिर रवि ने कहा कि मुझे मम्मी पापा को बताना चाहिए, मुझे लगा हां बता दो, आपके मम्मी-पापा को क्या बुरा लगेगा. रवि ने मुझसे कहा कि नहीं मुझे तुम्हारे मम्मी-पापा से परमिशन लेना होगा, मैंने कहा नहीं इसकी क्या जरूरत है. रवि ने कहा नहीं मैं लूंगा परमिशन. उसके बाद उसने मेरे पेरेंट्स को कॉल किया, मेरी मम्मी ने कहा- अच्छा बेटा और वो ऑकवर्ड फील करने लगीं’.

मैं नहीं चाहती कोई मुझ पर तरस खाए

सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ने कहा कि जब सीन की शूटिंग होने वाली थी तो मैंने रवि से कहा कि देखो अच्छे से शूट करना, क्योंकि ये स्क्रीन पर आएगा. मैं नहीं चाहती कि कोई बोले तुम बैड किसर हो और मुझ पर तरस खाए. जो कर रहे अच्छे से करो. सरगुन ने कहा कि वो जानती हैं ये इमोशनली नहीं होता, टेक्निकली होता है. ऐसे में हमें अपने पार्टनर पर इतना भरोसा तो रखना ही चहिए.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

जमाई राजा से मिली रवि पॉपुलैरिटी

बता दें कि जमाई राजा 2.0 (Jamai Raja 2.0) को लिए ये किसिंग सीन शूट किया गया था. ये शो रवि दुबे (Ravi Dubey) के करियर का सबसे हिट शो है. इस सीरियल में उन्होंने सिद्धार्थ की भूमिका निभाकर काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी. शो में उनका कैरेक्टर एक आइडियल दामाद का था.