एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और उनके पति जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) की शादी में एक्ट्रेस के माता-पिता तो शामिल हुए थे, लेकिन उनके जुड़वां भाई लव और कुश नजर नहीं आए थे. उस समय खबरों आई भीं कि दोनों अपनी बहन की शादी खुश नहीं हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस के भाई कुश सिन्हा (Kush Sinha) ने पारिवारिक कलह की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.

शादी से परिवार में हो गई थी कलह ?

बता दें कि हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में परिवार में तनाव के रूमर्स को भी खारिज करते हुए कुश सिन्हा (Kush Sinha) ने बताया है कि वो सोनाक्षी की शादी में शामिल हुए थे. बात करते हुए कुश सिन्हा (Kush Sinha) ने कहा- “मैं जिंदगी बहुत सादगी से जीता हूं. अगर मुझे अपनी सच्चाई पता है, तो लोग हजार तरह की बातें कह सकते हैं. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.”

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

कुश सिन्हा (Kush Sinha) ने रूमर्स पर भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा “मुझे पता है लोग कह रहे थे कि कुछ बेवजह की बातें हो रही थीं. और मैंने सोचा, ठीक है, अगर कोई इस बारे में बात करना चाहता है, तो यह उनका अपना एजेंडा है. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. अगर आप मुझे तस्वीरों में नहीं देख पा रहे हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं वहां नहीं था. मुझे हर बार सब कुछ दिखाने की जरूरत नहीं है.”

सोनाक्षी की शादी में लव क्यों थे गैरमौजूद?

वहीं, सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की शादी में लव सिन्हा (Luv Sinha) की गौरमौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर कुश सिन्हा (Kush Sinha) ने कहा, “मैंने इसे सीधे शब्दों में इसलिए कहा क्योंकि मैं लव की ओर से कोई कमेंट नहीं करना चाहता. और मैं यहां सोनाक्षी की ओर से भी कोई कमेंट नहीं करना चाहताय मुझे लगता है कि हर किसी को अपने स्टंट करने की आज़ादी है. जब तक वे इसे ईमानदारी से कर रहे हैं, मुझे लगता है कि यह ठीक है. यह ऐसा ही है, और मैं इसका सम्मान करता हूं. हो सकता है कि मैं रोजमर्रा की जिंदगी में ज्यादा दिलचस्पी न रखता हो, लेकिन मैं उसकी पसंद का भी सम्मान करता हूं. जैसा मैंने कहा, वह एक एडल्ट है, वह एक इंडीविजुअल है. उसे अपनी पसंद चुनने की आजादी है. और जैसा कि मेरे पिताजी हमेशा कहते थे, वह कुछ भी गैरकानूनी नहीं कर रही है, है ना?”

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने 23 जून, 2024 को दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में एक निजी समारोह में शादी किया था. इस शादी में एक्ट्रेस के पिता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, न्यूलीवेड कपल के साथ पोज देते नजर आए थे.