मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने पिछले साल ‘अंधाधुंध’ और ‘बधाई हो’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था।
अब आयुष्मान जल्द ही फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में नजर आएंगे। दिलचस्प बात ये है कि वो इस फिल्म में सीता का रोल करने वाले हैं। जी हां, हाल ही में आयुष्मान ने फिल्म में निभाये जाने वाले अपने किरदार के बारे में बताया। साथ ही ये खुलासा भी किया कि वह इस बार क्या नया लेकर आएंगे, जिससे दर्शकों को कुछ और अलग देखने को मिलेगा।
आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में एक महिला के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह एक ऐसे युवक की भूमिका निभाएंगे जो कि रामलीला में काम करता है। उन्होंने बताया कि वह युवक रामलीला के सबसे अहम किरदार में नजर आएगा। इस फिल्म में वह सीता की भूमिका में दिखाई देंगे। उन्होंने कहा दर्शकों को यह फिल्म काफी अच्छी लगेगी। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ नुसरत भरूचा मुख्य किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म इस वर्ष के अंत में रिलीज होगी।
बता दें कि इसस पहले आयुष्मान ने अपनी फिल्म नौटंकीसाला में ‘राम’ नाम के एक ऐसे युवक का रोल किया था। जो थिएटर में रावण का रोल करता है, लेकिन असल जिंदगी में बिल्कुल राम की तरह है।