दिग्गज फिल्ममेकर वी. शांताराम (V. Shantaram) की बायोपिक फिल्म में एक फेमस एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है. इस फिल्म में एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) को वी. शांताराम (V. Shantaram) के रोल में देखा जाएगा. हाल ही में अब मेकर्स ने फिल्म की एक्ट्रेस की पहली झलक शेयर कर दिया है. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्की तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) हैं. जो इस फिल्म में जयश्री का किरदार निभाने जा रही हैं.

जयश्री का किरदार निभाएंगी तमन्ना

बता दें कि सामने आए पोस्टर में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का विंटेज लुक देखने को मिल रहा है. मेकर्स ने एक्ट्रेस का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘जयश्री- एक दौर की स्टार. लीगेसी के पीछे की ताकत. इतिहास में वापसी का एक अध्याय.’ इस पोस्टर में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) को बेबी पिंक कलर की साड़ी पहने देखा जा सकता है. पोस्टर में तमन्ना पुरानी एक्ट्रेस के जैसे एक पोज दे रही हैं. उनके पीछे बैकग्राउंड में हरा पर्दा और घास नजर आ रही है, जो संभवत: किसी फिल्म का सेट मालूम पड़ता है.

Read More – Animal की रिलीज को दो साल हुए पूरे, Sandeep Reddy Vanga ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट …

सिद्धांत चतुर्वेदी बनेंगे वी. शांताराम

इससे पहले 1 दिसंबर को मेकर्स ने एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) का लुक शेयर किया था. उनका पोस्टर को जारी करते हुए मेकर्स ने लिखा था- ‘भारतीय सिनेमा को नया रूप देने वाला रिबेल अब वहीं लौट आया है, जहां उसे होना चाहिए था – बड़े पर्दे पर.’ सामने आए पोस्ट में एक्टर को धोती-कुर्ती और कोट पहने सिर पर टोपी लगाए देखा गया था. इस फिल्म का निर्देशन अभिजीत शिरीष देशपांडे कर रहे हैं.

Read More – किचन में नूडल्स बनाते नजर आए पॉवरस्टार Pawan Singh …

बता दें कि वी. शांताराम (V. Shantaram) की गिनती भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्माता-निर्देशकों में होती है. उन्होंने मूक सिनेमा से लेकर रंगीन फिल्मों के दौर तक, तरह-तरह की फिल्में बनाईं हैं. साथ ही उन्होंने हमेशा एक अलग तरह का सिनेमा दिखाया है. उनकी फिल्मों में एंटरटेनमेंट के साथ समाज का सच और बदलाव देखने को मिलता था. यही कारण है कि उन्हें भारतीय सिनेमा का पहला बागी (रिबेल) भी कहा जाता है.