मुंबई. टीवी एक्ट्रेस शगुफ्ता अली अब तक ‘सांस’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘बेपनाह’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. वह कई पॉपुलर शोज का हिस्सा बन चुकी हैं. एक्ट्रेस शगुफ्ता अली इस समय सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह पिछले चार साल से आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं.
20 साल पहले एक्ट्रेस तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं. अब वह डायबिटीज और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रही हैं. एक्ट्रेस काम मांग रही हैं और आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं. शगुफ्ता अली ने कहा कि सिने और टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन (सिनटा) ने उन्हें संपर्क किया, लेकिन उन्होंने मदद लेने से इनकार कर दिया. क्योंकि वे लोग काफी कम पैसों से उनकी मदद कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें- दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस…
इसके अलावा एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने सोनू सूद से मदद मांगने की कोशिश की, लेकिन पता चला कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों की मदद नहीं करते हैं, बल्कि केवल सर्विस देते हैं.
सोनू सूद से मांगी हेल्प
मीडिया से बातचीत में शगुफ्ता अली ने कहा कि मुझे किसी से भी किसी तरह की मदद नहीं मिली है. सिनटा ने मुझे कुछ दिनों पहले संपर्क किया, लेकिन मैंने इनकार कर दिया, क्योंकि जो अमाउंट वे दे रहे थे वो काफी कम था. उस पैसे से मेरी कोई मदद नहीं होने वाली थी. मैं सिनटा की सदस्य रह चुकी हूं. मैं जानती हूं कि वे कुछ ही पैसों से मेरी मदद कर सकते हैं, लेकिन कुछ नहीं हो सकता.
Read more– Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival
मैंने सोनू सूद से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वहां भी बात नहीं बन पाई. कुछ समय पहले 54 साल की एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने अपनी कई चीजें बेच दी हैं. इसमें गाड़ी, जूलरी और कई कीमती सामान शामिल है. कहीं जाने के लिए वह ऑटोरिक्शा का सहारा ले रही हैं. एक्ट्रेस अपनी 73 साल की मां के साथ रहती हैं. जिन्हें मेडिकल और दवाओं की सख्त जरूरत है. शगुफ्ता को भी आंख की समस्या है और वह डायबिटीज से भी जूझ रही हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक