एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son Of Sardaar 2) 01 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), कुब्रा सैत (Kubbra Sait) और रोशनी वालिया (Roshni Walia) जैसी एक्ट्रेस नजर आई थीं. वहीं, कुब्रा सैत (Kubbra Sait) इन दिनों अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) में नजर आ रही हैं.

बता दें कि शो में वो बेसमेंट में वर्कर के रूप में गेम खेल रही हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने खुलासा किया है कि वो गलती से प्रेग्नेंट हो गई थी और 30 साल की उम्र में अपना अबॉर्शन कराया था. एक्ट्रेस ने कहा- ‘उनके अजन्मे बच्चे का पिता बिल्कुल भी उसकी जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता था. वो फ्यूचर में बच्चा नहीं चाहतीं. इस बारे में मैंने अपनी किताब में भी लिखा है.’
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने आगे कहा- ‘उस आदमी के साथ मैं बैठी और इस बारे में बात किया. उसने कहा कि मैं जो चाहूं कर सकती हूं. मुझे महसूस हुआ कि इस आदमी को मेरी परवाह नहीं है, तो फिर मैं क्या करूंगी? कैसे मैं अकेले इतनी बड़ी जिम्मेदारी ले सकती हूं. मुझे तो ये भी समझना था कि मैं इस बच्चे को पालने के लिए क्या पर्याप्त हूं भी या नहीं.’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इन सब चीजों के होने के बाद वो अंदर ही अंदर काफी परेशान थी. क्योंकि इस बात के बारे में उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया था. कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने कहा कि इन सब बातों के साथ उन्होंने खुद को शांत कर लिया. वो कहती हैं कि जब बचपन में आप किसी तरह के दुर्व्यवहार के शिकार होते हैं तो आपका जो परिवार होता है वो असंतुलित होता है. ऐसे में आप बाहर सहारा ढूंढने लगे हैं. फिर चाहे वो गलत होता है या सही. उस बारे में गहराई से नहीं सोच पाते हैं. मैं खुद ही गिरी और उठ खड़ी हुई. कुछ समय पहले कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि नशे की हालत में उन्होंने एक दोस्त के संग वन नाइट स्टैंड किया और प्रेग्नेंट हो गई थीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक