दिल्ली. केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने हाल ही में एयर एशिया की फ्लाइट से दिल्ली से रांची की यात्रा की. उनकी यह यात्रा सोशल मीडिया पर चर्चा की विषय बनी हुई है.

दरअसल जयंत सिन्हा 20 नवंबर को एयर एशिया की फ्लाइट से रांची जा रहे थे, इसी दौरान उन्होंने अपने लिए स्नैक्स ऑर्डर किए थे. क्रू मेंबर ने स्नैक्स तो उन्हें दे दिए लेकिन उसके एवज में उन्हें पैसे देने पड़े. उस फ्लाइट में जयंत सिन्हा की पास वाली सीट पर बैठे असद राशिद ने इस घटना को ट्विटर पर शेयर किया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

असद के इस ट्वीट को जयंत ने रिट्वीट किया और इस पर कोई टिप्पणी किए हुए एक स्माइली यूज की. असद ने ट्वीट किया कि, एयर एशिया अपने क्रू को बताइये कि वह मिनिस्टर ऑफ स्टेट सिविल एविएशन को पहचानें. राज्य मंत्री दिल्ली से रांची की फ्लाइट में जा रहे थे. वह मेरे पास की सीट पर बैठे थे. उन्होंने खाने के लिए कुछ स्नैक्स की मांग की तो क्रू मेंबर ने कहा कि आपने साउथ इंडियन मील बुक किया था जिसे अब बदला नहीं जा सकता है तो उन्हें स्नैक्स के पैसे देने पड़े.

राशिद ने बताया कि मना किए जाने के बाद मंत्री ने अपने स्नैक्स के लिए अलग से पैसे दिए. सोशल मीडिया पर जंयत की काफी तारीफ हो रही है. कई यूजर्स भारत के तमाम राजनेताओं को इससे सीखने की सलाह दे रहे हैं तो कई यूजर्स एयर एशिया को उसके प्रोफेशनल होने पर शाबाशी दे रहे कि एयरलाइंस ने नेता और आम लोगों के लिए एक से नियम रखे हैं.